हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में तीन भाइयों ने मामूली बात पर एक व्यापारी को बुरी तरह पीटा, जिससे व्यापारी लहुलुहान हो गया। सिर पर गंभीर चोट लगने पर उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली से सटे मोहल्ला दलालान निवासी कमल दरगन पेशे से आढ़ती हैं। कमल दरगन को कुछ दिन पहले जानकारी मिली कि एक व्यापारी ने उनके संबंध में झूठी सूचना बाजार में फैलाई हुई है कि उसने कमल से एक करोड़ रुपये की रकम लेनी है। इसके बाद आढ़ती कमल दरगन दुकानदार के पास पहुंचा और इस बारे में बातचीत की। आरोप है कि दुकानदार नीरज मंगल उर्फ डब्बू, उसके भाई राजीव मंगल और मनोज मंगल ने लाठी-डंडों से कमल पर हमला बोल दिया। खुद को बचाने के लिए जब वह अपनी दुकान की तरफ दौड़ा तो तीनों भाई उसके पीछे दौड़ पड़े और उसकी दुकान में घुसकर बुरी तरह मारपीट की। हमलावर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कमल को मारने के लिए दौड़ते भी दिख रहे हैं। हंगामे के बाद तीनों भाई फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के भाई लकी दरगन की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और हत्या की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment