हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंहत नरेन्द्र गिरि महाराज ने बैरागी कैंप पहुँच कर तीनो वैष्णव अखाड़ांे के संत मंहतो से कुंभ मेले को लेकर चर्चा की और बैरागी कैंप क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमंहत राजेन्द्रदास महाराज ने उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र अनादि काल से बैरागी संतो के लिए आरक्षित है। परन्तु पिछले काफी समय से बड़ी संख्या में अवैध अतिक्रमण हो रखा है। ऐसे में बैरागी कैंप क्षेत्र का स्वरूप कम होता जा रहा है। कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में बैरागी संतो का यहाँ आगमन होता है। जल्द ही इस क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। ताकि कुंभ मेले के दौरान संत महापुरूषों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमंहत धर्म दास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में जल्द से जल्द कुंभ मेले के कार्य शुरू होने चाहिए बिजली पानी व पथप्रकाश की व्यवस्था सुचारू किया जाए। साथ ही बैरागी कैंप क्षेत्र में कंुभ कार्य तत्काल शुरू कराए जाएं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंहत नरेन्द्र गिरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ो की आगामी बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा और बैरागी कैंप क्षेत्र की भूमि बैरागी अखाड़ो के लिए आरक्षित करायी जायेगी। इस दौरान महंत रामकिशन दास, महंत रामशरण दास, महंत रामजी दास, श्रीमहंत रामकिशोर दास, महंत अगस्त दास, महंत सिंटू दास आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment