हरिद्वार। वेतन की मांग को लेकर गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के कर्मचारियों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया। आक्रोशित कर्मियों ने महाविद्यालय के मुख्य गेट और शिक्षा विभाग और भंडार विभाग को भी बंद कर दिया। धरनास्थल पर बैठक कर कर्मचारियों ने वेतन को लेकर सीएम हेल्पलाइन और प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत करने का निर्णय लिया। कर्मचारी हरि प्रसाद कश्यप, राजेश शर्मा, बिशन सिंह आदि ने कहा कि यदि प्रबंधक बलवंत सिंह चैहान वेतन भुगतान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें सीट पर बैठने का भी कोई अधिकार नहीं है। धरना देने वालों में बच्ची राम शर्मा, अंजू जखमोला, ममता, नवीन कांबोज, हेमचंद्र जोशी, शुभम सिंह, बलवीर सिंह, दिलीप त्रिपाठी, ओमप्रसाद, हरिप्रसाद, पूर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment