हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त भीमगोडा में बंद पड़ी दुकान से हजारों का माल साफ कर दिया गया। जबकि दो हजार की नगदी भी गायब है। पीड़ित दुकानदार ने चैकी पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार भीमगोडा निवासी सतीश प्रजापति की भीमगोडा के पास बीड़ी सिगरेट, पान मसाला की दुकान है। कुछ दिनों से तबीयत खराब होने से उनकी दुकान बंद थी। गुरुवार को सतीश प्रजापति दुकान पर पहुंचे। वहां देखा कि अंदर सामान बिखरा पड़ा है। सामान गायब है। गल्ले में रखे 2 हजार रुपये भी गायब थे। चोरी की जानकारी लगते ही व्यापार मंडल के महामंत्री अनुज गुप्ता सहित अन्य व्यापारी मौके पर पहुंच गए। दुकानदार ने पुलिस को मामले की शिकायत की है। उधर, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।बढ़ती चोरियों को लेकर व्यापारी सीओ से मिलेंगेपिछले एक सप्ताह में भीमगोडा खड़खड़ी क्षेत्र में यह चोरी की दूसरी घटना है। लगातार बढ़ रही घटना को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है। महामंत्री अनुज गुप्ता का कहना है कि इस संबंध में सीओ सिटी से मुलाकात की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment