हरिद्वार। ग्राम रावली महदूद मे आयोजित कार्यक्रम मे ओमपाल सिंह पाल के नेतृत्व मे पाल समाज की ओर से बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष मो.शहजाद व जिला अध्यक्ष रामकुमार राणा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बिशनपुर, धनपुरा, जमालपुर, जगजीतपुर, बीएचईएल, शिवालिक नगर, बहादराबाद, रुडकी, मंगलौर, नारसन, टोडा खटका, हेत्तमपुर, रोशनाबाद, औरंगाबाद, आन्नेकी, रावली महदूद, ब्रहमपुरी, रामधाम, पूरनपुर आदि के पाल समाज के दर्जनों लोगों ने बसपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि बसपा सर्वसमाज की पार्टी है। बसपा में ही समाज के सभी वर्गो का हित सुरक्षित है। आने वाले पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में बसपा सफलता का परचम लहराएगी। भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त लोग बदलाव के लिए बसपा की ओर देख रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष मो.शहजाद ने कहा कि बसपा ही सभी वर्गो का विकास कर सकती है। भाजपा व कांग्रेस सत्ता में रहते हुए भी प्रदेश की समस्याओं को हल नहीं कर पायी है। आने वाले चुनाव में जनता निश्चित तौर पर दोनों दलों को सबक सिखाएगी। कार्यक्रम संयोजक ओमपाल सिंह पाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में बसपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। आने वाले चुनावों में पहाड़ व मैदान दोनों जगह बसपा सफलता का परचम लहराएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवचरण पाल ने की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment