हरिद्वार। राम मंदिर निर्माण शुरू होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपतवाला स्थित राठी चैक जमकर फूलों की होली खेली व आतिशबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मंदिर निर्माण शुरू होने की बधाईयां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राम प्रत्येक हिन्दू की आस्था का केंद्र हैं। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण शुरू होने से पूरा देश भावनात्मक रूप से एकजुट हुआ है। क्षेत्रीय पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि भूमि पूजन के साथ हिन्दु समाज द्वारा 500 साल से देखा जा रहा अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा हुआ है। राममंदिर के लिए दिया गया कारसेवकों का बलिदान सफल हुआ है। मंडल मीडिया प्रमुख विकल राठी ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त करने में योगदान करने वाला प्रत्येक व्यक्ति बधाई का पात्र है। इस दौरान जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शमार्, संजीला शर्मा, चंद्रकांता भाटिया, विकास ठाकुर, मोहित रियाल, अविनाश सिंह, नमन शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अमित वर्मा, सोनू वर्मा, सीमा पाल, राधा भारती, खुशाली, ममता, किरण गुप्ता, बबली यादव, राजकुमारी, बीना थपलियाल, लवली, राम कुमारी देवी, मीरा देवी, रेणु देवी, नीलम देवी, पिंकी, मीरा देवी, कमला पांडे, चंद्रकांता भाटिया, सविता देवी, श्याम सुंदर, रामअवतार शर्मा, अमित शर्मा, भीमसेन, मनीष जोशी, दर्शन लाल, मक्खन सिंह, गणेश थपलियाल, शिवम वर्मा, राजेश चैधरी, रमन, अमित वर्मा, मोनू, राजू भट्ट, सौरव शाक्य, निपुण सिंह, अशोक आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अक्षय मल्होत्रा के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने अयोध्या मे श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी मे गंगा का दुग्धाभिषेक कर मिठाई बांटी। महामंत्री कुंज भसीन ने कहा कि मंदिर निर्माण शुरू होना बहुत ही हर्ष का विषय है। 500 साल बाद यह खुशी का अवसर आया है। प्रत्येक भारतवासी इस शुभ अवसर को पर्व के रूप मे मनाकर गर्व का अनुभव कर रहा है। चेयरमैन रोहित सहगल ने कहा कि प्रत्येक हिन्दू को अपने घर में पांच दिए जरूर जलाने चाहिए। प्रभारी दीपक टंडन ने कहा कि आस्था को सच होते व साकार रूप लेते देखना बेहद ही रोमांचित करने वाला क्षण है। जिला संयोजक अक्षत कुमार, चेतन कोचर ने कहा कि रामलला की कृपा से जल्द ही कोरोना जैसी महामारी जल्द नष्ट होगी। जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, जिला संगठन मंत्री केतन सहगल ने कहा कि इस शुभ अवसर पर प्रत्येक हिंदू अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस दौरान श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ भी मौजूद भी रहे।
Comments
Post a Comment