हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सलेमपुर में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुये विवाद में एक युवक के पैर की हड्डी टूट गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों ओर से शिकायत आने के बाद सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक गत रविवार को जब एक पक्ष के मोहर सिंह पुत्र मुल्ताना निवासी सलेमपुर रानीपुर दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। आरोप है कि बीच गली में शेर सिंह उनके घर में घुस आया। दुकान से सामान लेकर जब मोहर सिंह वापस घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शेर सिंह के बेटे मोनू और राहुल के अलावा तीन और अन्य लोग घर में मौजूद थे। आरोप है कि घर में घुसकर मोहर सिंह के साथ मारपीट की गई। उधर दूसरे पक्ष के शेर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि मोहर सिंह ने उनके साथ मारपीट की और उनके पैर की हड्डी तोड़ दी। दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था। विवाद का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी विक्रम धामी के अनुसार दोनों ओर से मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment