हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने मंगलवार रात बहादराबाद-सिडकुल रोड स्थित डेंसो चैक पर दो युवकों को देसी तमंचों और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। रात में ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। बुधवार सुबह मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों युवकों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। मंगलवार रात उपनिरीक्षक मनीष नेगी ड्यूटी पर थे। मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक लूटपाट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से डेंसों चैक पर खड़े हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लेने पर युवकों के पास एक-एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मोहित तोमर (30) निवासी दयानंद नगर थाना शामली हाल सिडकुल और आशु पांडेय (19) वर्ष निवासी मोहम्मदपुर तहसील कलीनगर थाना पुरणपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पास से एक-एक 315 बोर देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment