हरिद्वार। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने धर्मनगरी में हरकी पैड़ी पर भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। प्रैस को जारी में परशुराम भक्त संगम शर्मा ने कहा कि देश भर से ब्राह्मण शिरोमणी भगवान परशुराम के लाखों अनुयायी हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए आते हैं। जल्द ही हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है। ऐसे में सरकार को कुंभ मेले से पूर्व भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा हरकी पैडी के आसपास गंगा घाट पर स्थापित करनी चाहिए। सभी जनप्रतिनिधियों को राजनीतिक भावना से उपर उठकर इस मांग का सर्मथन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही ब्राहम्ण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से भेंटकर भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करेगा। इस संबंध में गंगा सभा के पदाधिकारियों से भी वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा कि भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गंगा घाट या आसपास किसी उचित स्थान पर भगवान परशुराम की बडी प्रतिमा लगायी जानी चाहिए। हरकी पैड़ी क्षेत्र में उनकी भव्य व दिव्य प्रतिमा स्थापित होने से पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम के जीवन दर्शन व आदर्शों से समाज को प्रेरणा मिलेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment