हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने जगजीतपुर में रास्ते को लेकर हुए विवाद में जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हलांकि इस मामले में अभी दो और लोग फरार हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। कनखल पुलिस के अनुसार पिछले 28 मई को जब शाहीद हसन पुत्र शकूर निवासी जमालपुर कलां कनखल का भाई नूर हसन अपने घर आ रहा था। आरोप है कि बीच रास्ते में पड़ोसी दो भाई गुलजार और गुलनाम पुत्र दिलशाद और मनोज बैठे हुए थे। आरोप है कि नूर हसन ने बीच रास्ते में बैठने पर टोका तो पड़ोसियों ने मारपीट शुरू कर दिया है। आरोप है कि नूर हसन और शाहीद के साथ मारपीट की और नूर हसन पर जानलेवा हमला कर दिया। नूर हसन के सिर पर गंभीर चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई दिनों बाद नूर हसन को होश आया था। पुलिस ने शाहीद की शिकायत पर तीनों आरोपी गुलजार, गुलनाम और मनोज के खिलाफ केस दर्ज किया था। बुधवार को जगजीतपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने आरोपी गुलजार पुत्र दिलशाद को जमालपुर कलां से गिरफ्तार कर लिया है। एसओ विकास भारद्वाज ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment