हरिद्वार। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के साथ ही डेंगू की दस्तक से चैकन्ना जिलाअधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम ने जनपद में कई निजी लैबो की जांच पड़ताल की। इस दौरान कई लैबों में कुछ खामियां पाये जाने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। शहर में एक प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में बड़ी अनियमितता सामने आई है जहाँ बिना प्रशासन की अनुमति के कोरोना का रैपिड एंटीबाडी टेस्ट किया जा रहा था। हरिद्वार के एसडीएम गोपाल सिंह चैहान के औचक निरिक्षण के दौरान इस लापरवाही का खुलासा हुआ। लैब संचालक द्वारा मौके पर हरिद्वार सीएमओ या जिलाधिकारी द्वारा दी गई अनुमति से सम्बंधित कोई कागजात न दिखाने पर एसडीएम ने लैब की जाँच कराने की बात कही है। डेंगू और कोरोना की जांच करने वाले निजी लैबों की ओर से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मुहैया न कराने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देश पर एसडीएम हरिद्वार गोपाल सिंह चैहान ने शुक्रवार को कई निजी लैबों की जांच-पड़ताल की। इसके अलावा जांच रिपोर्ट के साथ जांच शुल्क के बारे में भी जानकारी जुटाई। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जांच में तेजी लाने के लिए आइसीएमआर की ओर से कुछ निजी लैबों को भी सैंपल लेने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा अब डेंगू के मामले भी सामने आने लगे हैं। पिछले दिनों हरिद्वार के एक कारोबारी की डेंगू से देहरादून के एक निजी अस्पताल में मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा चार व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। अधिकांश ने निजी लैबों में डेंगू की जांच कराई, लेकिन निजी लैबों की ओर से इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देश पर जिलेभर में उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में निजी लैबों की जांच-पड़ताल की गई। एसडीएम गोपाल सिंह चैहान ने बताया कि हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में 30 लैबों की जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान अब तक हुई डेंगू की जांच और उसकी रिपोर्ट भी ली गई। डेंगू जांच के एवज में लिए जाने वाले शुल्क आदि की भी जानकारी जुटाई गई। उपजिलाधिकारी ने पाया कि रानीपुर चैक के पास एक निजी लैब में कोरोना के सैंपल लिए जाने का काम किया जा रहा था। कागजात न दिखाने पर एसडीएम ने तत्काल लैब संचालक को कोरोना के एंटीबाडी सैंपल लेने पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया और इसकी जाँच कराने की बात भी कही। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत आर्य, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment