हरिद्वार । हरिद्वार विधानसभा के युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विक्रांत भारद्वाज के संयोजन और जिला प्रवक्ता नीतू बिष्ट अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर व प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल ने कहा की केंद्र सरकार को किसी वर्ग की चिंता नहीं है। अब केंद्र सरकार देश के भविष्य छात्रों के साथ लगातार अन्याय करती जा रही है। युवक कांग्रेस जेईई और नीट परीक्षा को रदद् करने की मांग करती है। जब तक देश कोरोना महामारी की चपेट में है, तब तक परीक्षा होना युवाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जैसा है। युवा नेता आकाश भाटी और सनी मल्होत्रा ने कहा कि अभी तो युवक कांग्रेस ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर परीक्षा रद करने की मांग की है। अगर इस मांग को न माना गया तो युवक कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।युवा नेता धीरज शर्मा और रिंकू महेंद्रू ने कहा कि सरकार व्यापारी और बेरोजगारों की तरफ से आंखें मूंदकर लगातार कॉरपोरेट घरानों को अप्रत्यक्ष रूप से सहायता पहुंचाने का कार्य करती रही है। युवक कांग्रेस छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में नितिन यादव, रोहित मेहरा, मनीष चंचल, लकी महाजन, मनीष कश्यप, शिवा खुराना, नितिन कश्यप, वेदांत उपाध्याय, नितिन शर्मा, पुनीत आहूजा, पंकज चैबे, महेंद्र सिंह, गोविंद निषाद, अनुज चैहान, करण सिंह राणा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment