हरिद्वार। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं सीएचसी ज्वालापुर में बाहर से परीक्षण कराने आये 5 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी को किट देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित आने से हड़कंप मच गया। यह कर्मचारी बीते कई दिनों से अस्पताल में ड्यूटी दे रहा था। गुरुवार रात उसकी तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उसका रैपिड एंटीजेंट टेस्ट कराया गया, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसे कोरोना किट देकर फिलहाल होम आइसोलेट कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर एक बार फिर अस्पताल में कार्यरत स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया जाएगा। वहीं सीएचसी ज्वालापुर में शुक्रावार को हुए 27 मरीजों में से 5 कोरोना पॉजिटिव आये हैं। ये सभी मरीज अपना इलाज कराने सेंटर आये थे। इन सभी मरीजों को भी किट देकर फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है। यदि किसी के घर में जगह नहीं होगी सरकारी अस्पताल या आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment