हरिद्वार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर जेई एवं नीट परीक्षा को स्थगित करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता फुरकान अली एडवोकेट के शारदा नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रर्दशनकारियांे को सम्बोधित करते हुए फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं एनटीए कोरोना वायरस महामारी के चलते लाखांे छात्रों की जिन्दगी के साथ खिलवाड कर रही है। उन्हांेने कहा कि भारत में रोजाना कोरोना वायरस के मामले बढते जा रहे हैं। लाखो छात्र-छात्राओ की सुरक्षा को देखते हुए केन्द्र सरकार से जेई एवं नीट की परीक्षा को स्थगित करना चाहिए। महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राव फरमान ने कहा कि जेई एवं नीट की परीक्षा को लेकर केन्द्र सरकार एवं एनटीए ने छात्र छात्राओ की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाए। पूर्व जिला महामंत्री इरफान अली ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी छात्र छात्राओ के साथ साथ अभिभावक भी चिंतित हैं। प्रदर्शन करने वालों मे शमीम अहमद, सुन्दर मनवाल, अनुज चैधरी, सुल्तान खान, डा.प्रदीप शर्मा, इरशाद अली, तरूण कुमार, फुरकान मंसूरी, नसीम अहमद गालिब, साबिर अली, इरफान शाह, आसिफ अली, शहादत अली आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment