हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि केआरएल में कार्यरत कर्मचारियों को तीन दिन के अंदर अगर वेतन नहीं दिया गया तो काम बंद कर गैराज पर धरने पर बैठ जाएंगे। सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि कर्मचारियों को आर्थिक रूप से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। करीब चार माह से वेतन न मिलने से परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गए हैं। केआरएल के निदेशक को जब भी वेतन के संबंध में कहा जाता है तो वह शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन देते हैं। इसके सिवाय अतिरिक्त कुछ नही करते हैं। सफाई कर्मचारी कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई व्यवस्था को बिगड़ने नही दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद चार, चार तक माह वेतन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कैसे वह अपना व बच्चों का भरण पोषण करेंगे। ऐसी स्थिति में कभी भी काम बंद कर सकते हैं। तीन दिन में वेतन नहीं दिया गया तो कर्मचारी विवश होकर काम बंद कर के गैराज पर धरना पर बैठ जाएंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment