कैबिनेट मंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण के उपचार के बाद स्वस्थ हुए लोगों को माला पहना कर तथा पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना के दौरान अपनी विशिष्ट सेवायें देने वाले कोरोना योद्धाओं (प्रशासन तथा पुलिस) को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्र, अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस के झा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, उप सेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र सुरजीत सिंह पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात आयुष अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन, डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र नेगी, एसएलओ श्रीमती स्मृता परमार, पुलिस अधीक्षक देहात मनोज कात्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज, एआरटीओ मनीष तिवारी, सुरेद्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती नीतू भण्डारी, मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, एपीडी सुश्री नलनीत घिल्डियाल, जिला महाप्रबंधक उद्योग केंद्र श्रीमती अंजनी नेगी, चिकित्साधिकारी आयुष डाॅ त्रिभुवन बेंजवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल, ड्रग इंसपेक्टर श्रीमती अनिता भारती, जीएस रावत प्रबंक सिडकुल हरिद्वार, अजय कुमार चैधरी खण्ड शिक्षा अधिकारी, महावीर रावत नोडल अधिकारी डाटा फिडिंग (एनआईसी) डाॅ नरेश चैधरी सचिव रेड क्रॅास हरिद्वार, अभिषेक चैहान ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर। डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिह नेगी को लोक सभा सामान्य निवार्चन 2019 के इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए राज्य स्तर पर बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिस पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment