हरिद्वार। कोविड 19 यानि कोरोना काल में सीमित दायरों के वाबजूद 74वाॅं स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ शहर से देहात तक मनाया गया। पूरे सम्मान के साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयों,शेक्षिक संस्थाओं,सामाजिक तथा राजनीतिक दलों के कार्यालयों में ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को याद किया गया। कई स्थानों पर स्वधीनता दिवस के मौके पर कई संस्थाओं द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े मामलों को लेकर संकल्प लिया गया। पूरे सम्मान के साथ शहर से देहात तक 74वाॅं स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह जिला क्लेक्ट्रेट रोशनाबाद में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने,नगर निगम में मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने,विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने,हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण तथा सीसीआर में मेलाधिकारी दीपक रावत ने,भेल में कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने,पुलिस लाईन रोशनाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैन्थिल अबुदई कृष्ण एस राज ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी तथा विश्वव्यापी महामारी के इस दौर में मिलकर आपदा का सामना करने की अपील की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment