हरिद्वार। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने तहसील में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया, जबकि कोर्ट मैरिज के इरादे से तहसील पहुंचा एक अन्य प्रेमी जोड़ा वहां से भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में पूरी कहानी स्पष्ट होने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। सिडकुल की अलग-अलग कंपनियों में काम करने वाले बिजनौर के दो युवक और दो युवतियां हरिद्वार तहसील पहुंचे थे। इनमें एक प्रेमी जोड़े को कोर्ट मैरिज करनी थी। जबकि दूसरा जोड़ा उनकी मदद के लिए आया था। युवक और युवती के अलग-अलग समुदाय से होने की जानकारी लगने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता तहसील पहुंच गए। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर खड़े युवक-युवती को पकड़ लिया और हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस तहसील पहुंची और उन्हें कोतवाली ले आई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर युवक-युवती ने बताया कि उनके साथ आए दूसरे प्रेमी जोड़े को शादी करनी थी। हंगामे के दौरान वह डर कर भाग निकले। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि जिस युवक-युवती को तहसील में पकड़ा गया था, वह शादी करने नहीं आए थे। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment