हरिद्वार। मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ0 वी.के.एस. यादव ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार में कृषि यन्त्र एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर पंजीकरण की प्रक्रिया भारत सरकार के डीबीटी पोर्टल पर प्रारम्भ हो चुकी है। कृषि यन्त्रों पर अनुदान पात्र कृषकों को ही उपलब्ध कराया जाएगा। यंत्र क्रय करने से पूर्व कृषक पात्रता की पुष्टि स्वयं कर लें। पात्रता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अपने न्याय पंचायत प्रभारी/विकासखण्ड प्रभारी/कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी/मुख्य कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। अपात्र कृषकों द्वारा यन्त्र क्रय कर लिये जाने पर अनुदान उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इच्छुक कृषक/कृषक समूहों/स्थानीय स्वयं सहायता समूह/ग्रामीण उद्यमी/कृषक उत्पाद समूह/ग्राम सेवा सहकारी समितियां आदि कृषि यन्त/कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकरण/आवेदन कर सकते हैं। जनपद हरिद्वार में कृषि यंत्रों पर वर्ष 2020-21 में अनुदान हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल 25 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे से सभी कृषकों के लिए ओपन हो जाएगा। इच्छुक कृषक अपनी आवश्यकतानुसार पोर्टल पर कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment