हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बीती रात महिला पीआरडी के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे युवक को उसकी पत्नी और बेटे ने पकड़ लिया। दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक का काफी समय से महिला पीआरडी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसका खुलासा गुरुवार रात को हुआ। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को ज्वालापुर निवासी एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहा था। तभी पीछे से युवक की पत्नी और बेटा वहां आ पहुंचे। अन्य महिला के साथ पति को देखकर पत्नी गुस्से में आ गई और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पति को खरीखोटी तो सुनाई ही साथ ही महिला पीआरडी के साथ गालीगलौज भी की। जब रेस्टोरेंट में हंगामा हुआ तो मौके पर एसएसआई सुनील रावत पहुंच गए। सभी को पुलिस कोतवाली ले आई। पुलिस ने दोनों से काफी देर पूछताछ की। मालूम हुआ कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस बात का पता पत्नी को नहीं था। पुलिस ने कई घंटे की पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया। पत्नी ने पुलिस को कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था। एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि दोनों को वापस भेज दिया गया है। महिला अपने पति को कोतवाली में ही छोड़कर चल दी। बेटे ने भी ऐसा ही किया। बेटे ने पिता के साथ मारपीट की। मारपीट इतनी बुरी तरह की थी कि पिता के कपड़े भी फाड़ दिये थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment