हरिद्वार। जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जनपद में 65नये कोरोना संक्रमित की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या1748 हो गयी। फिलहाल जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेन्टरों में 430 व्यक्ति भर्ती है। मंगलवार को 39 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।जनपद में अभी भी 331कंटेनमेंट जोन बना हुआ है। इसके साथ ही मंगलवार को 271व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को जनपद में 65 नये कोरोना संक्रमित की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 1748 हो गयी। मंगलवार को 39मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जनपद में अब तक 30880 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,29569 व्यक्तियों की प्राप्त रिर्पोट में से 27656 नेगेटिव तथा 1748 रिर्पोट पाॅजिटिव पाया गया है। अभी भी 1987 व्यक्तियों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। दूसरी ओर जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में राज्य के अन्य जनपदों के 46व्यक्तियों सहित कुल 4141व्यक्तियों को भर्ती किया गया है। 4095व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में कुल 331कटेंनमेंट जोन अभी भी बना हुआ है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment