हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त रोशनाबाद में मेडिकल स्टोर पर बोर्ड लगाते समय हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के साथी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीती 9 अगस्त को राहुल कुमार अपने दोस्त सागर कश्यप और सलमान के साथ रोशनाबाद गांव में एक मेडिकल स्टोर के ऊपर इलेक्ट्रिकल बोर्ड लगाने गए थे। वहां पर छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवीए की लाइन की चपेट में आने से राहुल की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी लखपत बुटोला ने बताया कि दीपक पुत्र रमेश निवासी राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर की शिकायत पर सागर कश्यप पुत्र प्रवीण कश्यप निवासी राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment