हरिद्वार। न्यायालय के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर उसकी बहन के अपरहण करने पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता युवक का आरोप है कि बीती दो अगस्त की दोपहर उसकी नाबालिग बहन घर से बिना बताए चली गई थी। आसपास में जब उसकी पड़ताल की तो पता चला की गांव का ही एक युवक उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। युवक ने बहन के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। युवक का आरोप है कि तीन अगस्त को सिडकुल पुलिस और सात अगस्त को एसएसपी से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। थक हारकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि संदीप कुमार और अरविन्द कुमार पुत्रगण चंद्रपाल और महेंद्र कुमार पुत्र हुकम सिंह, निवासीगण रिठौरा ग्रंट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment