हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में सहारनपुर निवासी एक युवती ने गुरुवार को गंगनहर में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि पास में खड़े ऑटो चालक ने गंगनहर में कूदकर युवती की जान बचा ली। बहादराबाद पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सहारनपुर निवासी 19 वर्षीय युवती रोशनाबाद में किराये में रही है और सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। गुरुवार दोपहर को अचानक युवती कंपनी से बाहर आ गई और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादराबाद नहर पर पहुंच गई। युवती ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी। लेकिन पास में खड़े एक ऑटो चालक ने छलांग लगाते देखा तो युवती को बचाने के लिए कूद पड़ा। काफी दूर जाकर गंगनहर से युवती को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवती को गैस प्लांट चैकी ले आई। चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी ने बताया कि युवती के मामा ने पुलिस को जानकारी दी कि युवती इन दिनों परेशान चल रही है, लेकिन परेशानी का कारण नहीं बताया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment