हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल महानगर के पदाधिकारियों व सदस्यो ने अयोध्या में हुए श्रीराम जन्मभूमि पूजन व शिलान्यास की खुशी में हरकी पौड़ी पर माँ गंगा का दुग्धाभिषेक कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर महानगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने के कहा कि 5 अगस्त का दिन राम जन्मभूमि पूजन व शिलान्यास भारत वर्ष के लिए स्वर्णिम इतिहास रचने जैसा है। व्यापारियो में कोविड 19 की वजह से होने वाले मानसिक तनाव के दौर में राम जन्मभूमि पूजन ने एक शक्ति व ऊर्जा का संचार किया है। सभी राम भक्तों में अति उत्साह का संचार भी हुआ है। कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सैकड़ो सालो के इस संघर्ष की समाप्ति पर देश के सभी सनातनियो में उत्साह का माहौल है। महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की मंदिर निर्माण शुरू होने पर गंगा मैया का दुग्धाभिषेक कर व्यापारियों ने बाजारो में प्रसाद का वितरण कर मंदिर निर्माण की बधाई दी। इस दौरान आदेश मारवाड़ी, सुमित अरोरा, अजय अरोरा, महानगर सचिव दीपक गोनियाल, अनुज गुप्ता, विशाल मूर्ति भट्ट, रिक्की अरोरा, चन्दर शेखर गोस्वामी, प्रवीण शर्मा, सरदार कोमल सिंह, डा.संदीप कुमार, रोहित गिरी, संतपाल, हिमांशु राजपूत, मनीष चैटाला, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, हनी ठाकुर, गोपाल रावत, राजेश अरोरा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment