हरिद्वार। देहरादून हरिद्वार हाईवे की खस्ता हालत को लेकर उत्तरी हरिद्वार में कांग्रेस सेवादल के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नितिन यादव के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व राज्य सरकार का पुतला भी फूंका। नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में हाईवे सहित सभी सड़कों में बड़े गड्ढे हो रखे हैं। इससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं और उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। मगर शहर विधायक व सरकार के जनप्रतिनिधि हाईवे ठीक कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नितिन यादव ने कहा सड़कों को जल्द ठीक नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के प्रवक्ता तुषार कपिल ने बताया कि हरिद्वार विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और रोज इस रास्ते से गुजरते हैं। उनमें गड्ढों को सही कराने की इच्छा शक्ति नहीं है। इस दौरान महानगर महासचिव आकाश भाटी, सेवादल महामंत्री अंकित शर्मा, युवा नेता वेदांत उपाध्याय, दीप बिष्ट, तरुण सैनी, ऋषभ वशिष्ठ, अरविन्द चैहान, गौरव पाल, शानू गिरी, शुभम जोशी, अजय गुप्ता, पंकज चैबे शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment