हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त कस्साबान मोहल्ले में बीती रात 100 रुपये को लेकर दो पक्षों में हुये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। संघर्ष में दोनों पक्षों से चार लोग चोटिल हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बीती रविवार रात को दो युवक कस्साबान में लूडो खेल रहे थे। एक युवक 100 रुपये हार गया और उसने अगले दिन सोमवार को पैसे देने का वादा किया। युवक ने पैसे रात को ही मांगे। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और अन्य लोग भी बीचबचाव में आ गए। विवाद शांत ही हुआ था कि एक पक्ष के लोग इकट्ठा होकर दूसरे पक्ष के घर में घुस आए और महिलाओं के साथ मारपीट की। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के 9 लोगों को कोतवाली ले आई। विवाद में एक पक्ष से सोहराव पुत्र समीम अहमद, नदीम पुत्र समीम और दूसरे पक्ष से अमीर हसन पुत्र नियाज अहमद, मिकदाद पुत्र अमीर हसन निवासीगण कस्साबान ज्वालापुर घायल हुए हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि एक पक्ष के सोहराव पुत्र समीम अहमद, नदीम पुत्र समीम, समीम अहमद पुत्र इशहाक, अफसार अली पुत्र समीम अहमद और दूसरे पक्ष से अमीर हसन पुत्र नियाज अहमद, मिकदाद पुत्र अमीर हसन, अजीम पुत्र अकबर, शाहरुख पुत्र शवीर, नवाब पुत्र सलीम निवासीगण कस्साबान ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सभी को कोतवाली से जमानत दे दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment