हरिद्वार। महादेव नगर वार्ड पांच में शुक्रवार को सीवर लाइन बिछाने के कार्यो की शुरुआत की गई। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि नई लाइन से काफी सहूलियत होगी। पार्षद अनिल वशिष्ठ, दीपांशु विद्यार्थी, महावीर वशिष्ठ और क्षेत्र के निवासियों ने नारियल फोड़कर कार्यो की शुरुआत की। अनिल वशिष्ठ ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र में पूर्व में सीवर लाइन डाली गई थी, लेकिन आबादी बढ़ने से लाइन चोक होने की समस्या आ रही थी। स्थानीय बाशिदों की शिकायत पर उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को प्रस्ताव दिया था। इस पर मंत्री ने इसे कुंभ कार्यों में शामिल कराया। बताया कि 576 मीटर लंबी यह लाइन रामगढ़ के एक कोने से लेकर भीमगोड़ा रामलीला ग्राउंड स्थित ओल्ड सीवर चैंबर तक डाली जाएगी। बरसात को देखते हुए पार्षद वशिष्ठ ने विभागीय अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों को जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने को कहा। इस अवसर पर उमाकांत ध्यानी, आशु बर्थवाल, प्रशांत उपाध्याय, पवन खैरवाल, ऋषि चैहान, शिवकुमार, रवि, नर सिंह, जीत मिश्रा, यशपाल ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment