हरिद्वार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जय श्रीराम मद्दगार संस्था ने पांच सौ लोगों को भोजन पैकेट व राशन किट वितरित की। संस्था के पदाधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई देते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने व सरकार की समस्त गाईड लाईन का पालन करने का आह्वान भी किया। संस्था के अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धनौरी, बहादराबाद, दादूपुर, गोविंदपुर, सलेमपुर आदि क्षेत्रों में भोजन पैकेट व राशन किट वितरित की। इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस का फिलहाल कोई इलाज नही है। ऐसे में नियमों का पालन कर ही इस संक्रामक बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। महामंत्री अनुराग गुप्ता व कोषाध्यक्ष राघव नंदा ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। सुमित शर्मा ने सेवा कार्य निरंतर संचालित करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर सुमित शर्मा, सचिन कुमार, राजू कश्यप, नितिन शर्मा, राॅकी शर्मा, शिवम पाठक, प्रशांत गुप्ता, सन्नी कश्यप, राकेश अरोड़ा, अभिषेक मनोचा, मुन्नालाल, आकाश शर्मा, जतिन कुमार आदि संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment