हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से केवल ट्यूशन फीस के अलावा अतिरिक्त फीस जैसे स्पोर्ट्स एवं कल्चरल फीस, रीक्रिएशन फीस, डेवलपमेंट फीस वेलफेयर फंड मैगजीन आदि अतिरिक्त फीस न लेने की मांग की गई है।अभाविप के विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत ने कहा कि देश भर में विद्यार्थी परिषद केवल ट्यूशन फीस लेने की मांग को उठा रही है। छात्रसंघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा ने कहा कि इस कोरोना संकट में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस सत्र में अतिरिक्त फीस माफी के लिए हम हर संभव प्रयास करने की कोशिश करेंगे। मांग को नजरअंदाज किया गया तो परिषद उग्र आंदोलन करने को भी तैयार है। इस दौरान अभाविप प्रदेश सह मंत्री चर्चित बालियान, नगर आंदोलन प्रमुख शैलेश त्रिपाठी, नगर डिग्री कॉलेज प्रमुख संजीव त्यागी, अमित राय, सोशल मीडिया प्रमुख संचित चैहान, शिवम तोमर, रवि रावत, धर्मेश सिंह, निलेश, हर्ष आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment