हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंघल के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर रोड़ पर हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगी और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। हरिद्वार के व्यापारियों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। व्यापारी हताशा की स्थिति में हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण व्यापारी डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। अनलाॅक 3 में मिली राहत के बाद भी हरिद्वार के बाजार सुने और होटल धर्मशालाएं बन्द पड़ी हैं। सरकार होटल धर्मशालाओं में यात्रियों को ठहराने के संबंध में कोई योजना अब तक नहीं बना पायी है। सीमाओं से यात्रीयों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। ई पास जारी करने के लिए बनायी गयी वेबसाइट काम नहीं कर है। पास नहीं बन पाने पर दूसरे राज्यों के यात्री उत्तराखण्ड नहीं आ पा रहे हैं। बार्डर पर आवागमन सामन्य नहीं होने से अनलाॅक में बाजार खोलने में मिली छूट का कोई लाभ नहीं हो रहा है। व्यापार पूरी तरह ठप्प है। डा.नीरज सिंघल ने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तराखण्ड में आने जाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बॉर्डर बंद होने से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान व उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से यात्री नहीं आ पा रहे हैं। गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा कि व्यापारी परिवार का खर्च, बच्चों की स्कूल फीस, बिजली व पानी के बिल चुकाने में भी असमर्थ हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान नही देती है तो व्यापारी बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में विकास कुमार,राजेन्द्र जैन, सागर सक्सेना, सुनील कुमार, अतुल चैहान, अमन कुमार, सुनील कुमार, अजय रावल, राजेश अग्रवाल, गोपाल दास, सुरेश कुमार,महेन्द्र कुमार, सुरज कुमार, ऋषी गोयल, नितिश कुमार, विशाल महेश्वरी, पवन सुखिजा, मन्नू चैहान, सीद्दूबाबू, साई आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment