हरिद्वार। युवक कांग्रेेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर के नेतृत्व में प्रभारी नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का कोविड 19 टेस्ट कराए जाने की मांग की है। इस दौरान नितिन तेश्वर न कहा कि पिछले दिनों नगर निगम में कराए गए रैपिड टेस्ट में 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जोकि बहुत ही चिंता का विषय है। नितिन तेश्वर ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। निगम कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में चुनौतियों का मुकाबला कर रहे हैं। उन सभी का कोरोनावायरस टेस्ट ना कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी परीक्षण कराने में आनाकानी करते हैं तो उनके खिलाफ कोविड-19 अधिनियम के तहत मुकदमा दायर किया जाना चाहिए। यूथ कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर व प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। नगर निगम सीधे तौर पर आमजन से जुड़ा हुआ है। संक्रमित लोगों की लगातार बढ़ती संख्या बहुत ही चिंताजनक है। ऐसे में सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों व कोरोना योद्धाओं का टेस्ट किया जाना अति आवश्यक है। यदि कोई उल्लंघन करता है तो प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार, मनीष कर्णवाल व डा.मनु विशाल ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार लगातार प्रसारित व प्रचारित कर रही है। ऐसे में यदि सरकारी विभागों में इन निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है या अवहेलना की जाती है तो यह गंभीर मामला है। प्रशासन को ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यदि निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो यूथ कांग्रेस आंदोलन करेगी। इस अवसर पर दीपक जखमोला, तुषार कपिल, तरुण व्यास, विशाल राठौड़, जितेंद्र सिंह, नीरव साहू, हिमांशु बहुगुणा, आकाश भाटी, नितिन यादव यदुवंशी, नीलम शर्मा, नीतू बिष्ट, विक्की कोरी, अमित चैधरी, अमन गौड़, मनजीत नौटियाल, सुनील कुमार, रोहित मेहरा, अमित चंचल, धीरज शर्मा, दीपक शर्मा, दीपक कुमार, हर्ष लोधी, नितिन कश्यप, दीपक पांडे,राकेश कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment