हरिद्वार। कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास अंतर्गत प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सीसी रोड, शौचालय और बाउंड्री निर्माण से संबंधित प्रस्ताव मिले हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से धनराशि मांगने का औचित्य भी पूछा। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र खनन प्रभावित क्षेत्र में है। जिनके पास अपना भवन नहीं है। प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कुछ बजट भारत सरकार और आइसीडीएस विभाग से प्राप्त होगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि वर्तमान में एक आंगनबाड़ी केंद्र शौचालय सहित बनाने में 7.5लाख का खर्च आता है। यदि खनिज निधि से बजट मिलता है तो इन केंद्रों के निर्माण के लिए बजट की समस्या दूर हो जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर पुख्ता प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में एडिशनल सीएमओ, एसडीओ ऊर्जा निगम, सहायक अभियंता सिचाई डिवीजन हरिद्वार, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी बहादराबाद, सहायक अभियंता लघु सिचाई के अलावा प्रधान उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment