हरिद्वार। आगरा से सिडकुल आ रही ट्रक थाना श्यामपुर क्षेत्रान्गर्त हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गुरुवार सुबह को तिरछा पुल कांगड़ी के पास अनियंत्रित होकर पूर्वी गंग नहर में जा गिरा। ट्रक में सवार तीन लोगों में से एक परिचालक की मौत हो गई है। अन्य दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक आगरा से हरिद्वार सिडकुल आ रहा था। चालक ने पुलिस को बताया कि नींद की झपकी आने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने तत्काल रैस्क्यू टीम को बुलाकर चालक व परिचालक समेत ट्रक के अंदर बैठे तीसरे व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। जबकि नहर का जलस्तर लगभग 8 फिट था। वही भीमगोडा बैराज से नहर का पानी बंद कराकर ट्रक को बाहर निकाला जाएगा। थानाध्यक्ष श्यामपुर ने बताया कि ट्रक में सवार चालक नरेंद्र पुत्र मुन्नालाल, परिचालक कल्लू पुत्र कृपाल,निवासी सादाबाद जिला हाथरस एक अन्य साथी मनोज पुत्र राजलाल निवासी कुंदाखुर्जा, बिजनौर को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाल 108 सेवा द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान कल्लू (55) पुत्र कृपाल, निवासी सादानगर जिला हाथरस की मौत हो गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment