हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के तत्वाधान में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उत्तरी हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथी गढ़वाल मण्डल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, यूपी के विधायक उपेंद्र सिंह, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, जूना अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी विनोद गिरी महाराज, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ब्राण्ड एम्बेसडर पंडित आदित्य मोहित नवानी ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर गढ़वाल मण्डल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों, नर्सो व अन्य चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने धैर्य व साहस का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवा में हरसंभव मदद पहुंचाने का काम किया। ऐसे कर्मयोगियों का सम्मान कर अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा ने उल्लेखनीय कार्य किया है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष मोहित नवानी ने कहा कि 22 मार्च लागू किए गए लाॅकडाउन के दौरान कोरोना के खिलाफ संघर्ष में पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, जनप्रतिनिधियों, संत समाज एवं सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में अपना योगदान दिया। जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धाओं ने मानवता का संदेश देते हुए निस्वार्थ सेवाभाव से अपने कार्यो को युद्धस्तर पर अंजाम दिया। ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया जाना जरूरी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment