हरिद्वार। जनपद में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर बसपा नेताओं ने देहात क्षेत्रों में नुक्कड़ बैठकें शुरू कर दी हैं। बैठकों के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने का काम भी किया जा रहा है। बसपा नेताओं ने हरिद्वार ग्रामीण के तहत चमरिया, रसूलपुर मीठी बेरी, गैंडीखाता, डालुपुरा और पीली पड़ाव में नुक्कड़ बैठकें कीं। इन सभी क्षेत्रों में बसपा के उन कार्यकर्ताओं को घरों से बाहर लाया जा रहा है जो किन्हीं कारणों से पार्टी छोड़ घरों में बैठ गए थे। पंचायत चुनाव को लेकर चार दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष ने रूठे कार्यकर्ताओं को सम्मान जनक स्थिति में पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया था। हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी व जोन कॉडिनेटर शुभम सैनी का कहना है कि पार्टी ने चुनाव की जमीनी तैयारी शुरू कर दी है। गांव-गांव संपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। शुभम का कहना है कि कई सक्रिय कार्यकर्ता काफी समय से घरों में बैठ गए हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं से संपर्क साध कर उन्हें सम्मानजनक ढंग से पार्टी कार्यों से जोड़ा जा रहा है। अभियान में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मोनू वालिया, जिला सचिव विनोद कुमार, शेखर, चेतराम आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment