हरिद्वार। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्तरी हरिद्वार में स्वास्थ्य प्रशिक्षण अभियान चलाते हुए घर घर जाकर लोगों का आॅक्सीजन लेवल व टेम्परेचर चेक किया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया गया। विदित शर्मा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में कोरोना एवं डेंगू से बचाव के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही जन स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के तहत सभी का आॅक्सीजन लेवल व टेम्परेचर भी चेक किया जा रहा है। विदित शर्मा ने कहा कि जागरूक रहकर ही कोरोना व डेंगू को हराया जा सकता है। कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर जाने पर हमेशा मास्क लगाकर निकलें एवं सैनिटाइजर या साबुन से बार बार हाथों को धोएं। कोरोनावायरस महामारी बीमारी के साथ इस समय डेंगू भी लोगों को चपेट में ले रहा है। कोरोना के साथ डेंगू के मरीज भी लगातार सामने आ रहा हैं। ऐसे में अपने अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में उत्पन्न लार्वा में पनपता है। इसलिए अपने घरों में व आसपास कहीं भी पानी इकठ्ठा ना होनें दें। कूलर का पानी रोज बदलें। गमलों, पुराने टायर, टिन आदि में पानी एकत्र ना होंनें दें। फ्रिज की ट्रे में भी पानी इकठ्ठा होन पर डेंगू का लार्वा उत्पन्न हो जाता है। इसलिए फ्रिज की ट्रे को रोज साफ करें। इस दौरान नगर निगम के सहायक अभियंता पवन कुमार कोठियाल, अपर अभियंता शशि खंडूरी, लिपिक सुधाकर भट्ट, हवलदार सुभाष खैरवाल, सतीश, भाजयुमो नेता अविनाश सिंह, महिला मोर्चा नेत्री हेमलता शर्मा, युवा नेता सनी गिरी, श्याम पांडे, राकेश भारद्वाज, सौरव शाक्य, बृजपाल, संदीप आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment