हरिद्वार। विभिन्न मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के आह्वान पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बिना अन्न ग्रहण किए अपनी ड्यूटी की। साथ ही अपनी मांगों लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा व जिला मंत्री राकेश कुमार भंवर ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी उसी पद से सेवानिवृत्त हो जाता है। उसे कोई पदोन्नति भी नसीब होती है। जो पढ़े लिखे कर्मचारी हैं उनको अगर पदोन्नति मिल भी गयी तो ज्यादा से ज्यादा लिपिक ही बन पाता है। संघ द्वारा मांग की गई कि पशुपालन विभाग की तर्ज पर ही चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति की जाए। जिला उपाध्यक्ष ममता, वरिष्ठ नेता सुरेश चंद और राजेंद्र तेश्वर ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी अग्रिम पंक्ति में ड्यूटी करने के बाद भी कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं है तो स्टर्फिंग पैटर्न पर 4200 ग्रेड पे और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल और गुरुकुल के कर्मियों का डीडीओ कोड बहाल होना चाहिए। ड्यूटी पर रहकर विरोध करने वालों में शिवनारायण सिंह, छत्रपाल, राकेश भंवर, दीपक, सुरेश, महेश कुमार, दिनेश नोटियाल, अरुण कुमार, मुकेश, धर्म सिंह, अजय रानी, रजनी ममता, सुदेश अनिता आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment