हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने नंबर प्लेट बदलकर चोरी की बाइक चला रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसने जुलाई के माह में सिडकुल क्षेत्र से ही बाइक चोरी की थी। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक बीते 11 जुलाई को नवोदयनगर निवासी रवि राठी बाइक चोरी हो गई थी। बुधवार की देर शाम कोर्ट चैकी प्रभारी प्रदीप रावत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक मोडिफाई बाइक सवार को रोककर कागजात दिखाने को कहा। जिस पर वह बगले झांकने लगा। कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में उसने बाइक चोरी की होने की बात कुबूल की। आरेापित ने पूछताछ में अपना नाम अनुराग निवासी धामपुर बिजनौर हाल निवासी टिहरी विस्थापित नवोदयनगर बताया। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment