हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त पुराना औद्योगिक क्षेत्र से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि दोनों चोरी की बाइक बेचने के फिराक में घूम रहे थे। बीते रविवार को मनोज कुमार निवासी पुराना औद्योगिक क्षेत्र ने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। रात में उनकी बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो दो युवकों के हुलिये पहचान में आए। पुलिस ने खोजबीन करते हुए मंगलवार को शिवम चैधरी निवासी हमीरपुर टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश और सौरभ उर्फ कुंदन सिंह निवासी नारायणपुर देवा बिलारी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों चोरी की बाइक की बेचने की फिराक में थे। उन्हें हनुमान मंदिर गुजरावाला चैक के पास से बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक अजय कृष्ण, कांस्टेबल दीप गौड़ व अमित भट्ट शामिल रहे। आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रह है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment