हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने डेंगू जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय किया है। रानीपुर मोड़ स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डेंगू फैलने से स्थिति खराब होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगातार लोग डेंगू से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में जागरूकता से ही इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। डेंगू के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए संगठन की ओर से बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही डेंगू से बचाव किया जा सकता है। डेंगू का लार्वा साफ व ठहरे हुए पानी में उत्पन्न होता है। इसलिए सतर्कता बरतते हुए घरों में कहीं भी पानी एकत्र ना होंनें दें। कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे, पुराने टायर आदि में पानी इकठ्ठा ना होने दें। अशोक अग्रवाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए अलग से विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं व राजनैतिक दल राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर डेंगू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार में सहयोग करें। महावीर मित्तल व जयभगवान गुप्ता ने कहा कि डेंगू सीजन के दौर में संगठन की ओर से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में प्रमेश गुप्ता, गजेंद्र सिंघल, विनीत अग्रवाल ने डेंगू नियंत्रण में आम लोगों से सहयोग की अपील की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment