हरिद्वार। जगजीतपुर वार्ड नंबर 55 में नगर निगम की टीम ने डेंगू रोकथाम जागरूकता अभियान के तहत कीटनाशकों का छिड़काव किया। इसके अलावा नालियों की साफ-सफाई भी की गयी। रविवार को नगर निगम की टीम ने जगजीतपुर के विभिन्न मार्गों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया। इसके अलावा जगह जगह बंद नालियों को भी खुलवाया ताकि वहां पानी न रुक सके और गंदगी साफ हो। निगम की टीम ने नगर के शिवपुरी कॉलोनी जगजीतपुर पीठ बाजार, मोहल्ला सगरा वाला महिला विद्यालय रोड में स्प्रे मशीन से कीटनाशकों का छिड़काव करवाया गया। ताकि डेंगू मच्छर की रोकथाम की जा सके। निगम के अधिकारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि आजकल बरसात का सीजन है। जिस कारण बीमारी का खतरा भी बना रहता है। निरंतर साफ-सफाई रहेगी। और कहीं भी पानी नहीं रुका रहेगा तो उससे डेंगू मच्छर पैदा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि डेंगू के अलावा कोरोना रोकथाम के लिए जगह जगह कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है। साथ ही कोरोना महामारी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। वार्ड पार्षद विकास कुमार ने लोगों से कहा है कि कहीं भी पानी जमा ना होने दें छत पर कबाड़ का कोई भी सामान नहीं रखें। क्योंकि छोटे-छोटे बर्तनों में भी अगर पानी इकट्ठा रह गया तो उसमें डेंगू मच्छर पनप सकता है। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, कृष्ण लाल प्रजापति, नगर निगम टीम के हवलदार जयप्रकाश, कुलदीप कांगड़ा, संदीप, रमेश, अशोक, सोनी, अमित, रणधीर आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment