हरिद्वार। देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्वालापुर में एक बाइक अचानक धू-धू कर जलने लगी। इस हादसे में बाइक सवार युवक दिल्ली निवासी बाल-बाल बच गया। आग लगने का कारण बाइक का गर्म होना बताया जा रहा है। युवक दिल्ली से हरिद्वार बाइक पर आ रहा था। पुलिस के अनुसार घटनाक्रम के मुताबिक दिल्ली लक्ष्मीनगर निवासी अतुल अपने किसी काम से हरिद्वार आ रहे थे। अतुल बहादराबाद क्षेत्र पार करने के बाद जैसे ही ज्वालापुर के पास पहुंचे तो बाइक अचानक बंद हो गई। अतुल ने बाइक का प्लग निकालकर चेक किया और जैसे ही बाइक स्टार्ट की तो बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बीच सड़क में बाइक धू-धू कर जलने लगी। बाइक जलती देख युवक ने शोर मचा दिया। इसी बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अफरातफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अग्निशमन विभाग से पुलिसकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पूरी तरह बाइक जलकर राख हो चुकी थी। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बाइक पूरी तरह जल चुकी है। आग लगने का कारण इंजन शॉर्ट होना बताया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment