हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेेत्रान्गर्त आर्यनगर में दो युवकों द्वारा हवाई फायरिग करने से हड़कंप मच गया। दहशत में आए स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो फायरिग की बात सही निकली। पुलिस ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात आर्यनगर में स्थानीय निवासियों ने अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनी। कुछ लोग अपने घरों से बाहर भी निकले, मगर कोई नजर नहीं आया। फायरिग करने वाले लोकल ही बताए जा रहे हैं। उन्होंने फायरिग क्यों की, आर्यनगर में उनकी किसी से क्या रंजिश है और फायरिग के पीछे उनका मकसद क्या था, इन तमाम सवालों के जवाब युवकों के पकड़ में आने पर ही पता चल पाएंगे। पुलिस बाइक का नंबर पता कर दोनों युवकों तक पहुंचने में जुटी है। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवकों के बारे में कुछ सुराग भी मिले हैं। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment