हरिद्वार। सरकारी भूमि पर मंदिर तोड़े जाने के ध्वस्तीकरण के निर्णय पर बादशाहपुर के ग्रामीणों को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री संजय सिंह, वार्ड पार्षद मनोज प्रालिया, मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, महंत बबलूदास ने क्षेत्र निवासियों से बातचीत कर मंदिर तोड़े जाने के निर्णय को गलत करार दिया। इस दौरान जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि रानीपुर विधायक आदेश चैहान व ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बादशाहपुर व अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान को लेकर क्षेत्र निवासियों की मांगों को प्रमुखता से रख रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि रविदास मंदिर तोड़े जाने का निर्णय सरासर गलत है। हिंदुओं की भावनाओं से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को अपना पक्ष न्यायालय में रखकर बीच का रास्ता तलाशना चाहिए। वार्ड पार्षद मनोज वालिया ने कहा कि सरकारी भूमियों पर पुराने समय से ही मंदिर चले आ रहे हैं। मंदिर तोड़े जाने का निर्णय गलत है। जनता की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। सरकार को मध्यस्थता का रास्ता तलाशना चाहिए। जिससे मंदिर भी बच सकें और किसी भी प्रकार को कोई विवाद उत्पन्न ना हो। मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा कि लोगों को भी सरकार से अपील करनी चाहिए सरकार उनका पक्ष जाने उसके बाद ही कोई फैसला होना चाहिए। इस अवसर पर महंत बबलूदास, अमित वालिया, जयभारत, संजू, नानू राम, संतराम, रतन सिंह, सतपाल, दीपक आदि ने भी ग्रामीणों से विचार विमर्श किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment