हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सरकार से मांग की है कि हरकी पैड़ी पर बहने वाली गंगा जल की अविरल धारा को लेकर चल रहे विवाद को समाप्त कर पूर्व की भांति गंगा घोषित किया जाए। हरकी पैड़ी पर बहने वाली गंगा जल की धारा को लेकर चल रहे विवाद की वजह से देश भर के श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। सरकार को लाखारों करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए गंगा को गंगा ही रहने दिया जाना चाहिए। आदि अनादि काल से हरकी पैड़ी बहने वाली जलधारा की पहचान मां गंगा के रूप मे रही है। देश विदेश से लाखों श्रद्धालु इस पवित्र जलधारा में स्नान कर स्वयं को धन्य समझते हैं। लेकिन निजी स्वार्थो के चलते मां गंगा के नाम से छेड़छाड़ की जा रही है। पहले गंगा को स्केप चेनल बताया गया। उसके बाद अब देवधारा घोषित कर दिया गया है। सनातनी हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को अपना मत स्पष्ट करते हुए मां गंगा के नाम पर हो रही राजनीति पर विराम लगाना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिन्दुओं की पार्टी के रूप में पहचान रखने वाली भाजपा सरकार को इस संबंध में तत्काल जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हरकी पैड़ी पर बह रही जलधारा का नाम देवधारा के बजाए मां गंगा किया जाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment