हरिद्वार। अखिल भारतीय छात्र संसद द्वारा इंडियाज नेक्स्ट लीडर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला संचालित की गई। जिसमें देश भर के 300 से अधिक युवाओं को आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला के अंतर्गत भारतीय राजनीति, संसदीय प्रणाली, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका एवं राष्ट्रीय सुरक्षा इत्यादि विषयों पर सभी छात्रों से विचार आमंत्रित किए गए थे। 3 दिन तक चले इस विस्तृत कार्यक्रम में अतिथि के रुप में लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ, मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, डीजी प्रशांत जानी एवं मौलाना कल्बे रुशैद आदि उपस्थित रहे। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया था। प्रथम चरण में प्रतिभाग करने वाले 300 युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ वकतृत्व कला वाले 20 युवाओं का चयन कर उन्हें द्वितीय चरण में भेजा गया। द्वितीय तथा अंतिम चरण में तीन युवाओं का चयन हुआ। जिसमें प्रथम स्थान गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र गौतम खट्टर ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजस्थान की आद्विका देवांशी और तृतीय स्थान उत्तरप्रदेश के देव भाटिया ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गौतम खट्टर को उपहार स्वरूप भारत भ्रमण का पैकेज प्रदान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत उन्हें महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित भी किया जाना है। अखिल भारतीय छात्र संसद के राष्ट्रीय महासचिव रतिन भट्ट ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment