हरिद्वार। इंदौर से भाग कर आए एक प्रेमी जोड़े को नगर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया है। वहीं, परिजनों और इंदौर पुलिस ने प्रेमी युगल को लेने से इनकार कर दिया था। बीते कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के इंदौर से एक युवक और एक युवती भागकर हरिद्वार आ गए। यहां हरिद्वार में एक होटल में रुके थे। पुलिस ने जब रात को चेकिंग की तो दोनों को पकड़ लिया और पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो मालूम हुआ कि दोनों मध्यप्रदेश से भागकर हरिद्वार आए हुए हैं। पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और युवती के परिजनों से बातचीत की लेकिन दोनों ने युवती को लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां दोनों बालिग होने के कारण मजिस्ट्रेट ने दोनों को भेज दिया। प्रेमी युगल दोनों साथ हरिद्वार से दूसरे शहर के लिए निकल गए। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment