हरिद्वार। जनपद में कोविड19 यानि कोरोना संक्रमण का शतकीय रफ्रतार जारी है। जनपद में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। मंगलवार को जनपद मंे 111 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही आॅकड़ा सात हजार की ओर तेजी से अग्रसर है। मंगलवार को 1739 व्यक्तियों के सैंपल कोविड19 जांच के लिए भेजे गये,जबकि अभी 2592 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी सूचना के अनुसार मंगलवार को जनपद में कोविड 19 यानि कोरोना वायरस संक्रमण के 111नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6781 हो गयी। हलाकि सीएमओ के अनुसार एक्टिव कोविड19 मरीजों की संख्या 386 है। मंगलवार को 24कोविड19 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक जनपद से 88216 लोगोें के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 83469लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट आ चुकी है,जिनमें से 77212 नेगेटिव 6670 पाॅजिटिव के अलावा 2592 सैंपल की जांच रिर्पोट आनी है। मंगलवार को 1739 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। जनपद में फिलहाल 454एक्टिव कटेनमेंट जोन बरकरार है। मंगलवार को रूड़की क्षेत्र से सबसे ज्यादा 72,हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 19,बहादराबाद क्षेत्र से 18 के अलावा लक्सर व भगवानपुर क्षेत्र से एक-एक संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। संक्रमितों में भगवानपुर क्षेत्र से एक गर्भवती महिला भी शामिल है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment