हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का शतकीय कहर जारी है। शनिवार को भी जनपद में कोरोना संक्रमितों के 141 नये मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5305 हो गयी। हालंकि जनपद मंे एक्टिव केसों की संख्या 419 है,जो विभिन्न कोविड केयर केन्द्रों में भर्ती है। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 574 हो गयी है। शनिवार को 1137व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये।अभी भी करीब तीन हजार सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 141 मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5305 हो गयी। 45लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक जनपद में 72372 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें 2944 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। शनिवार को 1137 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। इसके साथ ही जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 574 हो गयी। शनिवार को रूड़की क्षेत्र से 61,हरिद्वार शहर से 53,बहादरबाद क्षेत्र से 20 के अलावा नारसन क्षेत्र से 4 तथा लक्सर क्षेत्र से 3 संक्रमितों की पहचान की गयी।
ओर शहरी विकासमंत्री मदन कौशिक कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण अगले पांच दिनों तक पूरी तरह से सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। इस दौरान मंत्री जी से कोई भी सम्पर्क नही कर पायेगा। हलांकि जिस भी व्यक्ति को जनसमस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करवानी हो तो वो मंत्री के कार्यालय में अपनी जनसमस्याएं दर्ज करा सकते है,पूर्व की तरह ही समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
Comments
Post a Comment